ब्लू हाउस बना चैपिंयन, ग्रीन हाउस उपविजेता।
पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग हैं- नीरज शर्मा
सीधी, 14 नवंबर। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार, 14 नवंबर वाल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस विजेता बना और ग्रीन हाउस उपविजेता।
वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने हुनर की चमक बिखेरी और शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया साथ ही सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने ट्राॅफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर व संचालक नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधन समिति से मीनाक्षी शर्मा, सह-विशिष्ट अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण ओझा एवं अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। मुख्य अतिथियों ने प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया और विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों के माध्यम से प्रतियोगियों का जमकर उत्साह बढ़ाया।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि तीन दिनों तक चले कबड्डी, वालीबाल, रेस, लेमन रेस, फ्रॉग रेस, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबाल, चेस, गोलाफेंक और बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप पर ब्लू हाउस ने कब्जा जमाते हुए विजेता बना। ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान के साथ उपविजेता रहा तथा रेड हाउस ने तृतीय स्थान और येल्लो हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खेल प्रशिक्षकों में संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय और संध्या मिश्रा के अलावा उप प्राचार्य संजय सिंह चैहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, अशोक साकेत, बालेश्वर शुक्ल, अमित सिंह बाघेल, रीता कौल, रविराज सिंह परिहार, प्रफुल्ल थारवानी, राजेश नवैत, बृजेश त्रिपाठी, आशीष शुक्ल एवं शिर्वाचन द्विवेदी सहित अन्य स्टाफ एवं छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।