भदोही में 55 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रभुनाथ शुक्ल
2 Min Read
  • तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में हैं सक्रिय
  • तस्करी के दौरान ट्रक का नम्बर बदल-बदल कर करते थे काम

भदोही,16 सितंबर। जनपद पुलिस को अबैध शराब तस्करी को लेकर बड़ी सफलता मिली है। अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने 55 लाख रुपए की 607 पेटी अंग्रेजी शराब यानी इम्पीरियल ब्लू विस्की बरामद की है। एक ट्रक सहित पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कठौता ओवर ब्रिज के पास शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित कुल तीन तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी की 607 पेटी यानी 5429.88 लीटर अवैध अग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू विस्की बरामद किया है। तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय हैं। गैंग के पास से लगभग ₹ 55 लाख बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार तस्कारों ने बताया कि मोटर मालिक अभय सिंह इस ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब लदवाकर मुरादाबाद तक लाये थे। बाद में वहां से हम अवैध शराब लदी ट्रक को बिहार ले जाने के लिये भेज दिया। ट्रक मालिक अभय सिंह द्वारा अवैध शराब को बराबर भेजा जाता है और चालक मालखान सिंह पैसे का लेन- देन करता है। ट्रक मालिक सहयोगी अमरीश मौर्य व गजेन्द्र मौर्य को भी साथ भेजता है। तस्करी के दौरान हम लोग ट्रक का नम्बर बदल-बदल कर चलते हैं।

पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उसमें मलखान सिंह, निवासी रुस्तमपुर खास थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद। अमरीश मौर्य, निवासी इब्राहिमपुर मिर्जा थाना गढ़ी भारतल जिला मुरादाबाद। गजेन्द्र मौर्या निवासी रुस्तमपुर खास, थाना बिल्लारी जनपद मुरादाबाद
शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना की है।

Share This Article
लेखक वरिष्ठ पत्रकार, कवि और स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। आपके लेख देश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। हिंदुस्तान, जनसंदेश टाइम्स और स्वतंत्र भारत अख़बार में बतौर ब्यूरो कार्यानुभव।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *