सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत नवानगर में बाघ ने गौशाला में घुसकर दो बैल एवं एक गाय के ऊपर देर रात्रि हमला कर मौत के घाट में उतार दिया है।
इस मामले में पीड़ित नवानगर निवासी विश्राम सिंह पिता हरिहर सिंह द्वारा मीडिया को बताया गया कि बीती रात करीब 1:00 बजे उनको गौशाला से गायों की आवाज आई जिससे उन्होंने जाकर देखा तो एक बैल के ऊपर बाघ हमला कर चुका था और गौशाला से निकलकर भाग गया था।
दहशतजदा विश्राम सिंह वापस आकर अपने घर में सो गये, पर फिर सुबह करीब 4 बजे दूसरी बार बाघ ने पुनः हमला कर दिया जिसमें उसने 1 बैल एवं एक गाय को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया अब तीनो की मौत हो चुकी है। पूरे मामले पर पशु मालिक के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई, मौके पर वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचकर जांच विवेचना में जुटे हुये हैं।
आदमखोर जानवर आये दिन पहुंचा रहे जानमाल को नुकसान
बता दें कि संजय टाइगर रिजर्व से जुड़े गांव में आये दिन घटनाऐं घट रही हैं। पालतू पशुओं के साथ-साथ ये जंगली जानवर आदमी के ऊपर भी हमला कर रहे हैं यहां के जानवर आदमखोर हो चुके हैं। बीते सप्ताह ही एक तेंदुए ने एक बालक को अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया था।
पूरे मामले पर प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता समझी जा रही है। वहीं विस्थापन प्रक्रिया भी काफी ढीली चल रही है जिससे लोग दूसरी जगह स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। मामले पर ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता की मांग की है।