शीर्षक – रावण का चरित्र

Character of Ravana

ज्ञान का ज्ञाता रावण था
ज्ञानी महा कहलाता था
परम भक्त था महादेव का
ज्ञानियों में ज्ञानी निराला था

सच्चे दिल पवित्र मन से
सीता जी को जो मानता था
अनहोनी घटना को भी
जो देख भविष्य बताता था
ज्ञान का ज्ञाता रावण था
ज्ञानी महा कहलाता था

रावण का पुतला फूंक के तुम
हासिल भी क्या कर पाते हो
खुद भी तो राम जैसे हो नहीं
दोषी रावण को बताते हो
क्या रावण मरा नहीं अब तक
रावण का पुतला जलाते हो
रावण इतना भी बुरा नहीं
जितना तुम सब बतलाते हो

रावण था पुत्र “विश्रवा”का
पौत्र “पुलस्त्य मुनि”का था
माता “कैकसी”थीं जिनकी
दशानन वह कहलाता था

गलती थी इक ऐसी उसकी
जो सीता का वो हरण
और वीरता में अपने खोकर
खुद अहंकार का वरण किया

इक ही गलती को उसके
हर साल वही दोहराते हो
शोध करने की जो स्वयं में
इच्छा खूब जताता था
संलग्न अपने धर्म में रहकर
तप को भी निपटाया था
कठोर तपस्या से अपने
ब्रह्मा से वर वो पाया था
और लंकापति कहलाया था

जो भगिनी की लाज बचाया था
वो ज्ञान का ज्ञाता रावण था
ज्ञानी महा कहलाता था

था वेद–पुराणों का ज्ञाता
शिव–स्त्रोत भी लिख डाला
सोने की लंका में रहने वाला
लंकापति कहलाता था

जिस गांव में पैदा हुआ था
वह वहां पर पूजा जाता है

रावण नाम बुरा नहीं
शिव ने ही उसे पुकारा था
अन्त समय में वो अपने
शत्रु को ज्ञान उच्चारा था।।

Mohd Sahil

मो० साहिल

रामराजी इण्टर कालेज
नरायनपुर प्रीतमपुर हीरापुर अम्बेडकर नगर