शीर्षक – इश्क अधूरा ही रह गया!

Title–love-is-incomplete-Poetry-Ajay-Ehsaas
Photo by Jake Thacker on Unsplash & Edited by Rk Chitera

कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया
रंगीन दिल का कागज भी कोरा ही रह गया
जो सोचते थे उनको कि अपना बनाएंगे
कट गई पतंग हाथ में डोरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

आशिक मिजाज ना बनो खुद को संभालो यार
इन से नजर मिलाओ ना करते हैं दिल पे वार
दिल में तुम्हारे बस वही छूरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया ।।

है इश्क अगर तुमको तो हो जाओगे बरबाद
पहले तो मजा आएगा पछताओगे फिर बाद
हर ओर अब तो देखो अंधेरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया ।।

भूलकर भौरों सा नहीं जाना उनके पास
मुट्ठी में रख के बंद करेंगे वो तेरी सांस
फूलों में बंद जैसे वो भौरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

जिन पर लुटा दिया था तुमने दौलतों के ढेर
उसने तो कर दे तेरे मोहब्बत में हेरफेर
अब हाथ में तो तेरे कटोरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

तू घूमता रहता था जिनकी गलियों में जाकर
वो छोड़ गई तुझको किसी और को पाकर
वीरान सी गलियों में बसेरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

सोचा था नफरतों की शाम ढल ही जाएगी
पैगाम मोहब्बत का सुबह लेके आएगी
आया ना सुबह हाथ अंधेरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया ।।

जब देखता था रहना चाहता था आसपास
तू बन ना पाया और कोई बन गया था खास
फेरी लगाने वाले का फेरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

मोहित हुआ था सोच कर तू उसको उर्वशी
सोचा था जिंदगी में तेरी देगी हर खुशी
पाया ना सुकूं गमों का डेरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

सोचा था पास आके करेगी तेरी तारीफ
एहसास कराता नहीं तुझ सा कोई आशिक
अरमान दिल का दिल में वो पूरा ही रह गया
कुछ आशिकों का इश्क अधूरा ही रह गया।।

-अजय एहसास
सलेमपुर परसावां
अंबेडकर नगर (उ०प्र०)

Also Read:

आलेख : मोदी की अमेरिका यात्रा पर कुतर्क गढ़ती सोशलमीडिया ?

कविता : शीर्षक- वीर बनों!

कविता : शीर्षक – वेतन कब तक पाऊंगा ?

कविता : शीर्षक : तालिबान