-
प्रवेश परीक्षा का परिणाम संभावित तिथि 27 अगस्त को होगा घोषित
-
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को शासन ने दी मंजूरी
लखनऊ। शब्दरंग न्यूज डेस्क
UP B.Ed Entrance Examination 2021 : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 अब आगामी छह अगस्त को होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की संभावित तिथि 27 अगस्त तय की गई है। इससे पहले परीक्षा की तिथि पहले 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था। UP B.Ed Entrance Examination 2021
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को शासन ने दी मंजूरी
शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। शासनादेश में कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमति दी जाती है। परीक्षा के आयोजन के संबंध में पूर्व में 17 जून को जारी पत्र की शर्तें यथावत रहेंगी। UP B.Ed Entrance Examination 2021
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को प्रथम पाली में पूर्वाह्न नौ बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की संभावित घोषणा की तिथि 27 अगस्त, आनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि पहली सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी। UP B.Ed Entrance Examination 2021
बीएड प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को दो पालियों में होगी
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा UP B.Ed Entrance Examination 2021 की डेट में फिर से बदलाव किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार देर रात एंट्रेंस एग्जाम की डेट में बदलाव की जानकारी दी। अब यह प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को दो पालियों में होगी। अभी तक इसका आयोजन 30 जुलाई को करने की तैयारी थी।इसको लेकर सभी तैयारी पूरी करने का दावा भी किया जा रहा था पर शुक्रवार देर रात शासन के निर्देश पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने नया शेड्यूल जारी कर दिया। प्रवेश परीक्षा की तारीख में तीसरी बार बदलाव किया गया है। UP B.Ed Entrance Examination 2021