UP D.El.Ed. 2021: यूपी डीएलएड प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि वृद्धि के सम्बन्ध में, यहां देखें पूरा शेड्यूल
UP D.El.Ed. 2021: यूपी डीएलएड (UP D.El.Ed. 2021) शैक्षणिक सत्र 2021-22 दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन की पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितम्बर कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर कर दी गई है। अब अभ्यर्थी 17 सितंबर तक पूर्ण आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबासइट https://updeled.gov.in/ के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। (UP D.El.Ed. 2021)
UP D.El.Ed. 2021: शैक्षणिक योग्यता है
डीएलएड (UP D.El.Ed. 2021) में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का स्नातक में 45 फीसदी नंबर होना चाहिए। (UP D.El.Ed. 2021)
आयु सीमा
(UP D.El.Ed. 2021) प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। (UP D.El.Ed. 2021)
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। (UP D.El.Ed. 2021)
UP DElEd 2021: चयन प्रक्रिया
(UP D.El.Ed. 2021) अभ्यर्थियों का दाखिला शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। (UP D.El.Ed. 2021)