लखनऊ/ शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जिला पंचायतराज अधिकारी के पद पर तैनात कुमारी श्रेया मिश्रा को पुलिस ने तीस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर तीस हजार रुपये वह रिश्वर मांग रही थी। डीपीआरओ की तरफ रिश्वत मांगने की शिकायत साक्ष्यों सहित विजिलेंस विभाग को किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की टीम लखनऊ से आने के बाद विकासभवन में अपने दफ्तर में बैठी जिला पंचायतराज अधिकारी कुमारी श्रेया मिश्र को गिरफ्तार करने के साथ अमेठी थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।