उप्र: बांदा मे ट्रैक्टर-टाली पलटने से चार महिलाओं की मौत

बांदा मे ट्रैक्टर-टाली पलटने से चार महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन इलाके के दलपा पुरवा गांव से दहिनवारा कार्यक्रम सम्पन्न कराकर लौट रहे परिवार की ट्रैक्टर- ट्राली को सामने से आ रहे मिट्टी भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिेससे ट्रैक्टर ट्राली सवार 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। बच्चों समेत 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और गांव वालों ने रेस्क्यू करके ट्राली के नीचे दबे घायलों को निकाल कर उपचार के लिए बिसंडा अस्पताल में भर्ती कराया, इनमे करीब 10 गंभीर घायलों को बिसंडा से जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है,

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की दोपहर बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे के निकट पुराने पेट्रोल पंप के पास घटित हुआ है, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर धर्मेंद्र का कहना है कि सामने से मिट्टी से भरा हुआ एक ट्रैक्टर तेज गति के साथ आ रहा था ,उसने लापरवाही मे हमारे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी और निकल गया ,टक्कर लगते ही हमारा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत सडक किनारे गहरी खंती मे गिर गया,जिससे यह हादसा हुआ है। वहीं इस मामले में बांदा के अपर एसपी महैन्द्र प्रताप चौहान ने ट्रैक्टर में टक्कर की बात को सिरे से नकारते हुये कहा कि सहेवा निवासी ग्रामीण किसी कार्यक्रम से ट्रैक्टर ट्राली मे सवार होकर लौट रहे थे, ट्राली में 25 लोग सवार थे ,ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ है।