उप्र: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने पकड़ा तीन करोड़ रूपये का सोना

वाराणसी / शब्दरंग न्यूज डेस्क


उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने एक तस्कर के पास से लगभग तीन करोड़ रूपये का सोना बरामद किया है। पश्चिम बंगाल से दिल्ली लेकर तस्करी के सोने को एक व्यक्ति के पास से प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस ने बरामद किया।

बरामद सोने की कीमत छह किलो छह सौ ग्राम से ज्यादा है। बरामद सोने को जीआरपी ने सीज करने के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ करके तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में पता करने में जुटी है। आयकर विभाग की भी टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।