पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर रद्द कर दिया है। अगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा होगी।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन यहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के सामने शुक्रवार को जारी रहा। पेपरलीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द, पेपरलीक की घटनाओं से नाराज थे अभ्यर्थी, दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे थे अभ्यर्थी।
BREAKING
UP पुलिस भर्ती परिक्षा रद्द
6 महीने के अंदर दोबारा होगी परीक्षा
— Javed Mansoori (@mjaved819) February 24, 2024
यूपी में कई अभ्यार्थियों ने 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। यही नहीं एक छात्र के आईडी कार्ड में सनी लियोनी की तस्वीर के बाद भी काफ़ी बवाल हुआ है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच के लिए एक जांच समिति का गठन करने के आदेश दिए थे और आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया साथ ही अगले 6 माह में दोबारा होगी। परीक्षा।