उप्र: पंचायत चुनाव में बीजेपी का खेला देखकर सपा मुखिया ने 11 जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिए

लखनऊ / शब्दरंग न्यूज डेस्क


जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन के दिन कई जिलों में सपा प्रत्याशी के नामांकन न कर पाने व कई सदस्यों के अंतिम समय में पाला बदलने से नाराज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का गुस्सा जिलाध्यक्षों पर निकला है।


UP Seeing the BJPs play in the Panchayat elections the SP chief removed 11सपा मुखिया के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। जिन जिलों में सपा जिलाध्यक्षों को पैदल कर दिया गया है उसमें गोरखपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही व ललितपुर जिलाध्यक्ष शामिल है।