लखनऊ / शब्दरंग न्यूज डेस्क
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन के दिन कई जिलों में सपा प्रत्याशी के नामांकन न कर पाने व कई सदस्यों के अंतिम समय में पाला बदलने से नाराज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का गुस्सा जिलाध्यक्षों पर निकला है।
सपा मुखिया के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। जिन जिलों में सपा जिलाध्यक्षों को पैदल कर दिया गया है उसमें गोरखपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही व ललितपुर जिलाध्यक्ष शामिल है।