सुल्तानपुर / शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सौतेली बहन ने प्रेमी और उसके दोस्तों से अपनी 15 वर्षीय बहन का बस में रेप कराया। मामला खुलने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया। साथ ही सौतेली बहन, उसके प्रेमी सहित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, घटना को अंजाम देने वाला चौथा आरोपित फरार हो गया। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
घटना जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र की है। सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी बहन प्रिया वर्मा का हरिमंगल से प्रेम प्रसंग है। एक बार प्रिया सौतेली बहन के साथ अपने प्रेमी हरिमंगल से मिलने गई थी। उस समय हरि मंगल के साथ शिवपूजन भी था। शिवपूजन की पीड़िता पर उस दिन से गलत निगाह थी। इसके बाद शिवपूजन ने प्रिया से कहकर उसकी बहन को अपने घर बुलाया। 28 जून की रात प्रिया अपनी बहन व छोटे भाई को लेकर बस से शिवपूजन के घर (गांव कुजरान गलबहा) पहुंची। उसी रात शिवपूजन ने पीड़िता के साथ रेप किया था। मंगलवार को शिवपूजन के घर से लौटते समय प्रेमी हरिमंगल बस चला रहा था। लौटते समय दूसरी बार पीड़िता के साथ चालक हरिमंगल ने क्लीनर कुलदीप साहू के साथ मिलकर बस में ही रेप किया। उस समय बस में पीड़िता की बहन और उसका भाई भी मौजूद था।
चेकिंग कर रही पुलिस को बस की पिछली सीट पर दो लड़कियों के साथ एक बच्चा छिपा दिखा। उनको देख पुलिस ने पीड़ित बच्ची से पूछताछ की। पुलिस को देख बच्ची ने पूरी बात बताई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी सौतेली बहन सहित बस चालक हरिमंगल पुत्र सियाराम यादव और क्लीनर कुलदीप साहू पुत्र रामनारायन साहू निवासी कुदारन गलिबहां, थाना कूरेभार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस चौथे आरोपी शिवपूजन सिंह पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह निवासी कुजरान गलबहा की तलाश कर रही है। पुलिस ने तीनों आरोपितों सहित बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है।