यूपी : आगरा जेल से भदोही लाए गए विजय मिश्र, कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेशी

प्रभुनाथ शुक्ल
4 Min Read

जमींन और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई पेशी, अदालत के बाहर जुटे समर्थक

पत्रकारों के सवाल के जबाब में बोले समय आने पर सब ठीक हो जाएगा

भदोही, 30 जुलाई । शब्दरंग न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा जेल से भदोही लाया गया। बाद में सामूहिक दुष्कर्म एवं जमीन विवाद में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान विधायक के समर्थक अदालत के बाहर जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे।

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर गोपीगंज कोतवाली में कुछ समय पहले सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक पूर्व मामले में विजय मिश्रा जेल में बंद थे। कड़ी सुरक्षा के साथ शुक्रवार को आगरा जेल से विधायक विजय मिश्र को भदोही जिला अदालत में लाया गया। परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

वाराणसी की एक गायिका ने कुछ माह पूर्व विधायक विजय मिश्र, उनके बेटे विष्णु मिश्र और नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ओमप्रकाश की बेंच ने उनके नाती को दुष्कर्म के मामले में जमानत दे दी थी उल्लेखनीय है कि विधायक विजय मिश्रा पर उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मकान और खेत पर कब्जा समेत कई अन्य आरोपों में पूर्व में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद बाहुबली विधायक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।

विजय मिश्रा वर्तमान में आगरा जेल में बंद है। इस मामले में विधायक के बेटे और पत्नी पर भी केस दर्ज हुआ था।ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक विजय मिश्रा निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे। पेशी के बाद विधायक विजय मिश्रा को पुलिस वाहन में बैठाने के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान किसी से मिलने के लिए विधायक विजय मिश्रा रुकना चाहते थे जिसको लेकर पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस ने उन्हें वाहन में बैठा लिया।

विधायक की वकील हंसराम ने बताया कि दोनों मामलों में उनको पेश किया गया है उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि दिन में ही विधायक को पुलिस लेकर निकले और जब आगरा जेल से कोर्ट में लाये तो भी दिन में ही, वकील के मुताबिक कोर्ट ने उनकी बात को एक्सेप्ट किया है साथ ही विवेचक ने विधायक विजय मिश्रा के बयान लेने को लेकर अनुमति मांगी जिसके बाद कोर्ट ने कहा है कि विवेचक जेल में जाकर बयान दर्ज कर सकते हैं।

अदालत परिसर के बाहर विधायक के समर्थक जमा थे। वह गाड़ी से निकले के बाद लोगों का अभिवादन किया। पत्रकारों के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि सब ठीक है। समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। समर्थक उनके पास जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम की वजह से वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए।

Share This Article
लेखक वरिष्ठ पत्रकार, कवि और स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। आपके लेख देश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। हिंदुस्तान, जनसंदेश टाइम्स और स्वतंत्र भारत अख़बार में बतौर ब्यूरो कार्यानुभव।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *