Ambedkarnagar News : पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति हिरासत में

डंडे से पीट-पीटकर हत्या

अम्बेडकरनगर। जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के खेतापुर गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने विवाद के बाद पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि गांव निवासी परशुराम का देर रात पत्नी सुनीता से विवाद हो गया।

टांडा कोतवाली क्षेत्र के खेतापुर गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने विवाद के बाद पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि गांव निवासी परशुराम का देर रात अपनी पत्नी सुनीता (37) से विवाद हो गया। इसके बाद घर में ही डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े : श्रीराम की अयोध्या ‘संपूर्ण जीवन संस्कार है’

महिला के सिर में गंभीर घाव पाए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस बीच महिला की हत्या की खबर पाकर पुलिस टीम पहुंची और आवश्यक जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया तथा आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।