महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिये जागरूकता अभियान
सीधी, 11 दिसंबर। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश कविता दीप खरे जी के नेतृत्व में दिनांक 10 दिसम्बर, शनिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस पर कमला मेमोरियल कॉलेज पड़रा में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। जिला न्यायाधीश नोरिन निगम पॉक्सो एक्ट की अध्यक्षता, न्यायाधीश रेणु श्रीवास्तव के सानिध्य एवं सिद्धार्थ शुक्ल (लोक सहायता अधिकारी) का विशेष सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती व गणेश की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पुष्पगुच्छ दे कर पधारे अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी ने स्वागत भाषण में कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात होती है। विधिक साक्षरता से मानव आधिकारों को सुरक्षित किया जा सकता है।
न्यायधीश, सचिव कविता दीप द्वारा इस प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं जैसे महिलाओं के लिए निशुल्क विधिक सहायता एवं महिलाओं के हितार्थ कानूनों व योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिला न्यायधीश नोरिन निगम ने शिविर में विश्व मानवाधिकार दिवस के विषय में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की शिविर के दौरान छात्रों के विधि के विषय में प्रश्नों का समाधान भी बताया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय द्वारा तीन प्रतियोगी कार्यक्रम क्रमशः निबन्ध लेखन प्रभारी: पी एन सिंह, पोस्टर निर्माण प्रभारी सीमा श्रीवास्तव एवं भाषण प्रभारी मनीष गिरि का आयोजन किया गया। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि निबन्ध लेखन में क्रमशः कशिश सोनी प्रथम, रविता सिंह बैस द्वितीय एवं पूजा सिंह तृतीय, पोस्टर निर्माण में सुमित गुप्ता प्रथम, असरा अंजुम द्वितीय व वर्तिका सिंह तृतीय, भाषण में रामायण साहू प्रथम, अतिका जिलानी द्वितीय एवं रामबालक कुशवाहा तृतीय स्थान पाकर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता रहे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक धीरेंद्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।