लखनऊ। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के साथ सीएचसी,पीएचसी में ऑक्सिजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास करने के लिए 75 जिलों में 58 सीनियर आईएएस अफसरों को वरिष्ठ नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। प्रदेश सरकार ने नोडल अधिकारियों को कोविड पर रोकथाम के लिए एक सप्ताह तक जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण करने के साथ शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
वरिष्ठ नोडल अधिकारी गांवों में डोर-टू-डोर जांच से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में शासन की तरफ से निर्धारित दर से ज्यादा मरीजों से वसूली सहित कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा भी करेंगे।
प्रदेश सरकार ने प्रयाराज में प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल, फतेहपुर में रणवीर प्रसाद सिंह, प्रतापगढ़ में सुधीर गर्ग, कौशांबी में सुधीर महादेव बोवड़े, जौनपुर में भुवनेशन कुमार, वाराणसी व चंदौली में वाराणसी आयुक्त दीपक अग्रवाल, गाजीपुर में समीर वर्मा, सोनभद्र में मोहम्मद मुस्तफा, संत रविदास नगर, भदोही एवं मिर्जापुर में योगेश्वरराम मिश्र, बस्ती एवं संतकबीरनगर में प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम,सिद्धार्थनगर अनिल कुमार सागर, गोंडा में अनुराग यादव, बलरामपुर व श्रावस्ती मे एसवीएस रंगाराव, बहराइच में हरिओम, टी वेंकटेश को अयोध्या, राजन शुक्ला को महाराजगंज, डिम्पल वर्मा को हरदोई, हेमंत राव को इटावा व औरैय्या, बीएल मीना को मुज़फ़्फ़रनगर व शामली, प्रभात सरंगी को एटा व हाथरस,सुरेश चंद्रा को बरेली, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल को अंबेडकरनगर , अरविंद कुमार को बाराबंकी, अनिल कुमार द्वितीय को सुल्तानपुर, मोनिका एस गर्ग को अमेठी, रोशन जैकब को लखनऊ,एमवीएस रामारेडडी को रायबरेली,डिंपल वर्मा को हरदोई, दीपक कुमार को उन्नाव, श्रीमती मिनाक्षी एस को सीतापुर, रंजन कुमार को लखीमपुर खीरी, अजय चौहान कन्नौज एवं फर्रुखाबाद,आमोद कुमार बांदा, रवि कुमार हमीरपुर एवं महोबा,दिनेश कुमार सिंह चित्रकूट,रजनीश गुप्ता जालौन,सुभाष चंद्र शर्मा झांसी एवं ललितपुर,मैनपुरी में अनिल कुमार,मयूर महेश्वरी को मथुरा,रिग्झियान सैम्फिल को फिरोजाबाद,अमित गुप्ता को आगरा, गौरव दयाल कासगंज एवं अलीगढ़,शमीम अहमद खान को पीलीभीत, आर रमेश कुमार को बदायूं,, सुरेश चंद्रा बरेली, नरेंद्र पटेल शाहजहापुर, संजय कुमार बिजनौर, एल वैकेंटश्वर लू को रामपुर, आन्जेयर कुमार सिंह मुरादाबाद एवं संभल, सुरेंद्र सिंह मेरठ व बागपत, हैं। गौतमबुद्धनगर जिले का का नोडल अधिकारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण व बुलंदशहर जिले का नोडल अधिकारी नोएडा अथॉरिटी की सीईओ श्रीमती रितु महेश्वरी को ही अब वरिष्ठ नोडल अधिकारी बना दिया गया है। एबी राजमौलि को सहारनपुर, गोरखपुर का जयन्त नार्लिकर, बी हेकाली झिमोमी को देवरिया, पंधारी यादव को कुशीनगर वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाया गया है।