छात्रों ने तैयार किए मिट्टी के इको फ्रेंडली गणपति बप्पा
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में गणेश चतुर्थी की पूर्वसंध्या पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक गतिविधियों में भाग लेकर गणपति बप्पा के प्रति अपनी श्रद्धा और कला कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मूर्ति शिल्प, चित्रकला, थाली सज्जा, श्लोक वाचन एवं लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक पर्वों से जोड़ना है। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का परिचय दिया बल्कि सहयोग, एकाग्रता और परंपराओं का महत्व भी सीखा।

स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। तथा उन्होंने भगवान श्रीगणेश से विद्यालय, विद्यार्थियों और समस्त समाज की उन्नति व खुशहाली की मंगलकामनाएँ की।
राजकपूर चितेरा ने बताया, बच्चों ने रेखा व रंगों की सहायता से भगवान गणेश जी की मनमोहक सुंदर छवि बनाई, तो वही पर्यावरण अनुकूल मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। साथ ही फूलों, सिंदूर, ज्योत, दीये और अन्य वस्तुओं से पूजा की थाली सजाकर भगवान के प्रति प्रेम और कृतज्ञता प्रकट किया। चितेरा ने बताया, छात्रा वैष्णवी चौहान, महक, मान्या द्विवेदी, पार्थ सिंह चौहान, शाश्वत, सुमित सिंह चौहान, पूजा, सौम्या, सुभी सिंह चौहान, सारांश, रौनक हरवानी, प्रणव एवं प्रोज्वल सोनी आदि ने उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किए। कार्यक्रम संयोजन शिक्षिका अन्वेषा डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
