सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में विद्यार्थी परिषद् के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नए चुने हुए छात्र प्रतिनिधियों को विद्यालय काउंसिल में उनके द्वारा जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई गई। नव नियुक्त काउंसिल मेंबर्स ने स्कूल बैंड की सुमधुर ताल के साथ कदमताल करके संदेश दिया कि हम सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। स्कूल हेड बॉय के लिए पार्थ सिंह एवं हेड गर्ल के लिए नियति लोधी का चयन किया गया।

समारोह का शुभारंभ छात्रों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि संस्था के संचालक नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स के द्वारा संयुक्त रूप से श्रीगणेश जी व शिक्षा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् चयनित सभी छात्रों को बैज और शैश प्रदान किया गया और उन्हें उनके पदों की शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन सहज रहने से ही संभव है। विद्यार्थी अनुशासित रहें, माता-पिता व गुरु भक्ति को सर्वोपरि समझेंगे तो उनका भविष्य हमेशा उज्ज्वल बनेगा। उन्होंने सभी छात्रों को उनके दायित्वों के प्रति समर्पित और अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व के साथ विद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।
गणेश स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, याद किये गये हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद: गणेश स्कूल में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, बैज देकर पदों की दिलाई गई शपथप्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, स्कूल के चार हाउस जिसमे सतलुज हाउस, सरस्वती हाउस, सरयू हाउस एवं गंगा हाउस के कैप्टेन व उपकैप्टेन का चयन क्रमशः शुभम सिंह बैस, वैष्णवी सिंह, अभिमन्यु पांडे, सांभवी सिंह, मयंक मिश्रा, ओजस्वी सिंह, उधाव सिंह, अरात्रिका डे रही। इसके अतिरिक्त विद्यालय के डिसिप्लिन इंचार्ज उत्सव एवं अनिका गुप्ता, स्पोर्ट्स कैप्टेन सार्थक तिवारी व माही एवं कल्चरल इंचार्ज अभिजीत मिश्रा व दीपाली सोनी रही। असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने सभी पद अलंकृत विद्यार्थियों को जिम्मेदारी निर्वहन करने, उत्तम व्यवहार रखने, अनुशासित रहकर विद्यालय के नाम को आगे बढ़ाने की शपथ दिलवाई।

प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, नैतिक मूल्यों और समग्र विकास पर आधारित शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी इमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुभाष शुक्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम संचालन शिक्षिका जूली केसरवानी ने किया। समारोह में खेल प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय, प्रियंका सिंह एवं अंकुर मिश्र समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।