प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रीन हाउस ने 37 स्वर्ण, 23 रजत एवं 20 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को अभूतपूर्व उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई। तीन दिन चली खेल महोत्सव में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का परिचय दिया और कई नए कीर्तिमान स्थापित किए। उनके बीच एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शाटपुट, रेस, सौ व दो सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें विद्यालय के सैकड़ो सीनियर व जूनियर बालक-बालिकाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को जौहर दिखाया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

अंतिम दिन के प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि रहे श्री गणेश ग्रुप के संचालक नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि सहा. निदेशक अरुण ओझा ने भगवान गणेश ने मां सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ ट्राफी वितरित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, अनुशासन, समर्पण, टीम भावना, मानसिक दृढ़ता तथा हार–जीत को समान भाव से स्वीकार करने वाला खिलाड़ी ही खेल को नई ऊँचाइयों तक ले जाता है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरती है और वे ही आगे जाकर देश-दुनिया में देश व समाज का नाम रोशन करते हैं।

विशिष्ट अतिथि रहे अरुण ओझा ने छात्रों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि यह आयोजन विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर एक बड़ी सफलता साबित हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों के खेल कौशल, अनुशासन एवं विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि, दिन भर चले इस खेल उत्सव में छात्रों के बीच सांस रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिले। विभिन्न रोमांचक ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में छात्रों ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी। दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया, जिससे मैदान का माहौल जीवंत हो उठा। बताया कि उक्त स्पर्धा में ग्रीन हाउस ने सर्वाधिक 37 स्वर्ण, 23 रजत और 20 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बना, जबकि ब्लू हाउस 26 स्वर्ण, 22 रजत तथा 19 कांस्य पदक के साथ उपविजेता के रूप में द्वितीय स्थान सुशोभित किया। वही रेड हाउस ने 23 स्वर्ण, 36 रजत तथा 12 कांस्य पदक एवं येलो हाउस ने 17 स्वर्ण, 20 रजत तथा 27 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में क्रमशः स्थान प्राप्त किए।

इस अविस्मरणीय दिवस का समापन एक भव्य पदक वितरण समारोह के साथ हुआ। सभी गणमान्य अतिथियों ने मिलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विजयी छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए। छात्रों ने इन पदकों को गर्व के साथ ग्रहण किया, जिसने इस खेल उत्सव को एक गौरवपूर्ण और यादगार अंत दिया।
Read More : गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज, बच्चों ने कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में दिखाया दमख़म
समारोह के समापन पर, स्कूल की एच.एम माएमा सिमन्स ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समर्पित स्टाफ, ऊर्जावान वालंटियर, कर्मठ छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। खेलों का संचालन स्कूल के खेल प्रशिक्षक सुभाष शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अन्वेषा डे ने किया। समापन समारोह में स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाली टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायक मंडल एवं जज रेफरी के रूप में उमेश सिंह, विनोद शर्मा, ध्रुव नारायण, मोहम्मद मामून अंसारी, अरविन्द सिंह, दिवाकर सिंह, रोशन जायसवाल, अंकित सिंह एवं प्रवीण त्रिपाठी रहे। विद्यालय खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, विश्वास पाण्डेय, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर किड्स गणेश इन्चार्ज कोमल बाधवानी, संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेंन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, अशोक कुमार साकेत, अभय पाण्डेय, रविराज सिंह परिहार, राजेश नवैत, आशीष शुक्ल, नागेन्द्र तिवारी, विकाश द्विवेदी, ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी, शिवार्चन द्विवेदी एवं विश्वाश पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


