सीधी। स्थानीय किड्स गणेश प्ले स्कूल, पड़रा में शुक्रवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। नन्हीं बहनों ने संस्था में कार्यरत ड्राइवर भइयों, सिक्योरिटी गार्ड, चपरासी, एनसीसी ऑफिसर एवं शिक्षकों सहित सहपाठी छात्रों की कलाई पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर रक्षा सूत्र बांधे। यह दृश्य अत्यंत भावात्मक था।

इस विशेष अवसर पर नन्हें बच्चों को राखी, बंधन, प्रेम, विश्वास, रक्षा, सुरक्षा, साथ, सहयोग, वादा और उसे निभाने जैसे जीवनमूल्यों से अवगत कराया गया। इस मौके पर आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
Read More : मंगलमय राखी
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, राखी का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह पर्व न केवल एक वादे का बंधन है बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का माध्यम भी है। किड्स गणेश इंचार्ज कोमल बाधवानी ने छात्रों को त्योहार की उपयोगिता और इसके महत्त्व के बारे में बताया।

Read More : तू खुद ही सक्षम बन बहना
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाई-बहन के पवित्र बंधन के प्रतीक प्रेम और सम्मान के मूल्यों को बढ़ावा देना था। शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव, साधना शर्मा, गगन सिंह, नाजिया बानो और प्रवीणा चौरसिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।
