सीधी। श्री गणेश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अमरपुर, चुरहट के 50 विद्यार्थियों का एक दल सात दिवसीय शैक्षणिक यात्रा करके वापस लौटा। इस यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान इन विद्यार्थियों ने अपने व्यावहारिक ज्ञान में अभिवृद्धि करते हुए कई नई व रोचक जानकारियां हासिल की।
यह भी पढ़े : गणेश स्कूल में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर गूंजी देशभक्ति की धुन, छात्रों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की ली शपथ
यात्रा के प्रभारी प्राचार्य अंकित सिंह चौहान ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों में एक रोमांचक अनुभूति जागृत होती है, जिससे उन्हें इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति आदि विषयों पर विविध प्रकार के ज्ञान को अर्जित करने का व्यक्तिगत रूप से अवसर मिलता है।
यह भी पढ़े : गणेश स्कूल के तीन छात्रों का राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए हुआ चयन
इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने ओरछा, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, फतेहपुर सीकरी एवं प्रयागराज आदि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर, स्थापत्य कला तथा धार्मिक महत्व से परिचित कराना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थलों के इतिहास, स्थापत्य शैली एवं सांस्कृतिक विशेषताओं की जानकारी प्राप्त की। 50 सदस्यीय शैक्षिक दौरा टीम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित प्राचार्य अंकित सिंह चौहान, उप-प्राचार्या संगीता गुप्ता, अंकित सिंह, आशीष सिंह, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विजय नवैत, बिक्रम सिंह चौहान, आस्था तिवारी, सोनाली तिवारी, शशिमा सिंह बघेल, अदिति दुबे एवं श्वेता सम्मिलित रहे।
