सीधी। विगत दिवस गुना में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शहर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में कक्षा दसवीं के होनहार व प्रतिभाशाली छात्र आदित्य सिंह ने अंडर–14 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जिसके बाद आदित्य का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। वापिस विद्यालय आगमन पर गोल्ड मेडल छात्र का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। आदित्य की यह उपलब्धि उनके माता-पिता, विद्यालय और पूरे जिले के लिए हर्ष का विषय है।

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने से आदित्य का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। आगामी राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। आदित्य की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है, बल्कि उनके कोच, परिजनों और स्कूल प्रबंधन के मार्गदर्शन व समर्थन का भी प्रमाण है।

संस्था के संचालक नीरज शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और समर्पण का भी पाठ सिखाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे मेहनत, लगन और जुनून के साथ अपने लक्ष्यों की दिशा में निरंतर अग्रसर रहें।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा के 15 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित: गणेश विद्यालय के होनहार छात्र आदित्य ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदकविद्यालय के प्राचार्य जे.एन मिश्र ने छात्र को बधाई देते हुए कहा, आदित्य ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। यह हमारे विद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है। मैं आदित्य को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देता हूं और विश्वास करता हूं कि वे वहां भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करेंगे।
Read More : गणेश स्कूल चुरहट के वुशु खिलाड़ी सुशांत का राज्य स्तर पर चयन: गणेश विद्यालय के होनहार छात्र आदित्य ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदकइस अवसर पर खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, प्रकाश श्रीवास्तव, ए.के. नवैत, ए.एस. भट्ट, विनायक पाण्डेय, सतीश तिवारी, सौरभ द्विवेदी, पुष्पराज मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, रामचरण मिश्र, जागृति मिश्रा एवं नीलम मिश्रा सहित आदित्य के परिवारजन, प्रशिक्षकों और शिक्षकों ने उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित कीं।