सीधी। स्थानीय श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में शनिवार को कौन बनेगा हजारपति (केबीएच) के दूसरे एपिसोड में पहले हजारपति के रूप में कक्षा दसवीं के छात्र हर्ष तिवारी तथा दूसरे हजार पति गौरव तिवारी बने। साथ ही कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा जिया सिंह ने पहला पड़ाव पार किया और ₹300 प्राप्त किया। केबीएच में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।
बच्चों के शैक्षणिक क्षेत्र को मजबूत करने और पढ़ाई के प्रति अत्यधिक जागरूक बनाने के उद्देश्य से कौन बनेगा हजारपति की शुरुआत की गयी है। यह शो भारत और इसकी संस्कृति, सामान्य विज्ञान, हिंदी साहित्य, इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स और बहुत कुछ पर आधारित सामान्य ज्ञान के सवालों के साथ बच्चों के “आईक्यू – इंडिया कोशिएंट” का परीक्षण करता है।
कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सतीश तिवारी ने बताया कि हॉट सीट के लिए सबसे पहले क्वालीफाइंग एक्जाम होती है, इसमे जो एलिजिबल होते हैं उनको इनवाइट किया जाता है। पहले एपिसोड में 25 अंक का क्वालीफाइंग एक्जाम हुआ, जिसमें 17 अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को हॉट सीट के लिए सिलेक्ट किया गया था। बताया कि अगला शो 28 दिसंबर को होना है।
केबीएच टीम में प्रमुख रूप से प्राचार्य जे.एन मिश्र, सतीश तिवारी, सौरभ शुक्ला, सौरभ द्विवेदी, रोहण शर्मा, दिलीप विश्वकर्मा का विशेष योगदान है।