अक्सा मिस फ्रेशर एवं आलोक मिस्टर फ्रेशर बने
राष्ट्र का निर्माण और विकास शिक्षा से ही संभव : नीरज
सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा में सोमवार को गिरिजा ऑडिटोरियम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए थीम उड़ान-2024-25 के तहत फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित प्रतियोगी गतिविधियों की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया। जहां एक ओर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और अभिनय के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया तो वही दूसरी तरफ जूनियर नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति अनुसार मंच पर आकर अपना परिचय देकर सीनियर्स से रुबरु हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबन्ध निदेशक नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक अरुण ओझा एवं प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने जीवन में शिक्षा से प्राप्त मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जीवन के लिए लक्ष्य अनिवार्य है। युवा वह शक्ति है जो राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय भूमिका निभाती है, यदि युवा लक्ष्यहीन है तो राष्ट्रनिर्माण संभव नहीं एवं वह शिक्षा कतई पूर्ण नहीं होती जो राष्ट्र और समाज के काम न आये।” उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण और विकास होता है।
सह-निदेशक अरुण ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में उत्साह व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। यह विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर होता है, जब नए और पुराने छात्र एक दूसरे के साथ रुबरु होते हैं और छात्र जीवन को बेहतर ढंग से मिलकर समझते हैं। अंशिका कुशवाहा व साथियों के द्वारा सरस्वती वंदन किया गया। कोमल मिश्रा व साथियों द्वारा हास्य रस से युक्त न्यूज अब तक का सीधा प्रसारण सराहनीय रहा। अर्चना जायसवाल एवं साथियों द्वारा गाया गया बघेली एवं बुंदेली लोकगीत ने कार्यक्रम में क्षेत्रीयता एवं संस्कृति की अनुभूति कराई। खुशी गुप्ता एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। संध्या साकेत एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत मैशअप सॉन्ग सबको खूब भाया।
गणेश स्कूल के 33 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता के लिए चयन, लहराया परचम
विदित हो, 27 नवंबर से आरम्भ हुई 4 दिवसीय विभिन्न स्पर्धाओं एवं गतिविधियों पर आधारित मिस्टर/मिस फ्रेशर प्रतियोगिता सत्र 2024-25, बीते 2 दिसम्बर को समाप्त हुई। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित सीनियर छात्रों की महती भूमिका में विभिन्न चरणों में 25 प्रतिद्वंदियों का पृथक-पृथक आकलन किया गया एवं अंततः सर्वसम्मति से बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा अक्सा अंजुम को मिस फ्रेशर तथा बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आलोक सोनी को मिस्टर फ्रेशर की उपाधि से नवाजा गया।
कार्यक्रम में श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी, कमला कॉलेज ऑफ एजुकेशन से प्राध्यापक आरती सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही। अंत में प्राचार्य डॉ रोहित सिंह द्वारा सभी आगंतुकों, विशिष्टजनों, आयोजको, स्पॉन्सर्स एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफल रुपरेखा सहायक प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा तैयार की गई। मंच संचालन अर्पिता सिंह, आतिका जिलानी, निवेदिता सोनी, कशिश सोनी एवं सुरभि विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप सिंह परिहार, अवतार कृष्ण, सीनियर छात्रों में अनिल गुप्ता, आयुषी सिंह, निकिता पाण्डेय, वर्षा पनिका, रुकसार बानो, फैजान अंसारी, अहमद अली, असरा अंजुम, श्रद्धा गुप्ता, असरा अंजुम, विवेक गुप्ता, साक्षी शुक्ला, शिवम् सिंह, लछिमन जायसवाल, रागिनी सिंह, अदिति गुप्ता, अनुश्री सिंह, अमृता केशरी, अमर नारायण गुप्ता, प्रांशी अवधिया, वर्तिका सिंह, पुष्पेन्द्र बैस, अंकित जायसवाल, उपेन्द्र जायसवाल, कंचन साकेत सहित अन्य छात्रों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक सहित समस्त कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।