सीधी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में गत दिनों शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय द्वारा सीधी के सामुदायिक भवन में संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे स्थानीय कमला मेमोरियल कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र विपुल प्रजापति ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
अब इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जो कि इंदौर में 15 व 16 अक्टूबर तक आयोजित राज्य प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। चयनित खिलाड़ी को कमला कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान, खेल प्रभारी हंसराज सिंह सहित समस्त स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।