सीधी। स्थानीय श्री गणेश हायर सेकण्ड्री स्कूल, अमहा में शनिवार को लोकप्रिय टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा हजारपति (केबीएच) का आगाज बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। केबीएच की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 58 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से हॉट सीट के लिए कुल 12 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
अब अगले पड़ाव में केबीएच कार्यक्रम का शो प्रत्येक शनिवार को 2:30 बजे से 3:30 तक चलेगा। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों का स्वागत है। इस कार्यक्रम के मुख्य इंचार्ज सतीश तिवारी, सहायक इंचार्ज सौरव द्विवेदी, सौरभ शुक्ला, बीरेश विश्वकर्मा एवं संरक्षक विद्यालय के प्राचार्य जे.एन मिश्र है।
Read More : 7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटे गणेश स्कूल के आवासीय छात्र-छात्राएं: गणेश विद्यालय अमहा में केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा हजारपति के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजितसंस्थान के प्राचार्य जे.एन मिश्र का कहना है कि कार्यक्रम का मकसद पैसे बांटना नहीं बल्कि स्टूडेंट्स में अधिक से अधिक जानने की चाह पैदा करना था। इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार केबीएच शो के लिए चयनित प्रतिभागियों के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Read More : District Level Youth Festival : जिलास्तरीय युवा उत्सव में कमला कॉलेज के छात्रों ने परचम लहराया: गणेश विद्यालय अमहा में केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा हजारपति के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित