सीधी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक/606/260/रासेयो/2025 भोपाल, दिनांक 28.08.2025 के अनुपालन में सीधी शहर स्थित प्रतिष्ठित कमला मेमोरियल कॉलेज, पड़रा में 29 एवं 30 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने वाला अद्वितीय अवसर सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के निदेशक श्री नीरज शर्मा जी एवं सहायक निदेशक श्री अरुण ओझा जी रहे। अपने विचार प्रकट करते हुए निदेशक श्री नीरज शर्मा जी ने कहा – “खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नहीं, बल्कि यह नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करने का सबसे बड़ा माध्यम हैं।” सहायक निदेशक श्री अरुण ओझा जी ने अपने संबोधन में कहा – “आज की युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रूप से सक्रिय रहना चाहिए, क्योंकि यही संतुलन उनके सर्वांगीण विकास की नींव है।”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा – “खेल जीवन में अनुशासन, धैर्य और सामूहिकता का संस्कार भरने वाले सर्वोत्तम साधन हैं।” यह विचार मानो पूरे कार्यक्रम का सार बन गया और उपस्थित सभी विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार कर गया।समारोह का आरंभ सहायक प्राध्यापक श्री हंसराज सिंह चौहान के स्वागत भाषण से हुआ। मंच संचालन का दायित्व सहायक प्राध्यापक सुश्री सुषमा देवी तिवारी ने सौम्यता और प्रभावशीलता के साथ निभाया। प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा निदेशक श्री नीरज शर्मा एवं सहायक निदेशक श्री अरुण ओझा द्वारा की गई। समापन वक्तव्य सहायक प्राध्यापक श्री मंगलेश्वर गुप्ता तथा आभार ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति शुक्ला ने प्रस्तुत किया।
दो दिवसीय आयोजन का प्रथम दिवस साहित्यिक प्रतिस्पर्धाओं को रहा समर्पित
निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय “छात्र जीवन में खेलों का योगदान” रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. प्रीति पाण्डेय ने किया। कुल 23 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान सिमरन केवट (बीएससी द्वितीय वर्ष) एवं जरीना (बीएससी प्रथम वर्ष) को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।
द्वितीय स्थान आकांक्षा सिंह बघेल, नेहा शुक्ला एवं कशिश यादव (बीएससी प्रथम वर्ष) ने अर्जित किया। तृतीय स्थान अक्षता मिश्रा (बीएससी प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ। इसी दिन ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका प्रभारी दायित्व सहायक प्राध्यापक श्री पन्नेलाल गोस्वामी के पास था। इसमें 38 छात्रों ने सहभागिता की। प्रथम स्थान रोशन रजक (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं शोभित सिंह बघेल (बीकॉम प्रथम वर्ष) को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान मुकेश कुमार साकेत (बीए प्रथम वर्ष) और तृतीय स्थान अनूप कुमार साकेत (बीए प्रथम वर्ष) ने अर्जित किया।
द्वितीय दिवस वाक्-कौशल और खेल-कूद प्रतियोगिताओं से रहा सराबोर
वाद-विवाद प्रतियोगिता का संचालन श्री नरेंद्र मिश्रा ने किया। विषय था “ऑनलाइन गेम मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक है या नहीं”। इसमें प्रथम स्थान अक्सा अंजुम, द्वितीय स्थान अंकित साकेत, तृतीय स्थान उपेन्द्र कुमार जायसवाल ने प्राप्त किया। इनडोर खेल शतरंज प्रतियोगिता में, जिसका प्रभारी दायित्व डॉ. प्रीति शुक्ला के पास था, प्रथम स्थान आदित्य मिश्रा (बीए द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान सत्यम अडवानी (बीसीए द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान प्रयास मिश्रा (बीएससी द्वितीय वर्ष) को प्राप्त हुआ। आउटडोर खेलों में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति शुक्ला ने किया, जिसमें कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता टीम के नायक कृष्णा गुप्ता (बीकॉम द्वितीय वर्ष) रहे, जिन्होंने अपनी टीम को शानदार विजय दिलाई।
पूरे आयोजन के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. अनिल कुमार नायर, डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ. धीरेन्द्र शुक्ला, श्री रामायण प्रसाद भट्ट, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी, श्री धर्मेंद्र द्विवेदी, श्री जयनारायण विश्वकर्मा, श्री मनोज कुमार द्विवेदी, श्री अभिनव शुक्ला, श्री प्रकाश नारायण सिंह, श्री ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, श्री अन्नू जायसवाल, श्री राजेश शुक्ला, श्री ओ.पी. शुक्ला, श्री अमित द्विवेदी एवं श्री प्रदीप सोनी की सक्रिय उपस्थिति एवं सहयोग ने कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान की।
दो दिवसीय इस आयोजन में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी ने महाविद्यालय परिसर को खेल-भावना, उमंग और उल्लास से गूंजा दिया। समापन अवसर पर निदेशक श्री नीरज शर्मा एवं सहायक निदेशक श्री अरुण ओझा ने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सतत प्रयास करता रहेगा। कमला मेमोरियल कॉलेज, पड़रा का यह भव्य आयोजन न केवल राष्ट्रीय खेल दिवस की भावना को जीवंत करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि “खेल ही जीवन का प्राण हैं और खेल भावना ही जीवन का सच्चा संस्कार है।”