सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा, सीधी के कला संकाय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह चौहान को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा हिन्दी विषय में उनके शोध कार्य का विषय “डॉ. शिवप्रसाद सिंह की काशी महात्रयी में ऐतिहासिक एवं दार्शनिक चेतना” के लिये पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इन्होने अपना शोधकार्य शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीधी के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के निर्देशन और मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।
Read more : श्री गणेश ग्रुप में शिक्षा संकाय द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
प्रकाश नारायण सिंह चौहान सीधी जिले के जमोड़ी खुर्द वार्ड नंबर 8 के मूल निवासी है। उन्होंने अपने पीएचडी उपाधि का श्रेय अपने शोध निर्देशक के साथ-साथ अपने माता-पिता के आशिर्वाद एवं परिवार के सभी सदस्यों और मित्रों को दिया है। इनके इस उपलब्धि पर पिता श्री अम्बिकेश प्रताप सिंह चौहान, माता श्रीमती तीर्थकली सिंह चौहान, डॉ. रामलला शर्मा, जे. पी. मिश्रा (व्याख्याता) एवं कमला स्मृति महाविद्यालय के संचालक नीरज शर्मा, सहा. निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान, डॉ. विवेक यादव, डॉ. धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, डॉ. सूरज सिंह चौहान, डॉ. के.के. तिवारी, सन्तोष सिंह सेंगर, मनोज कुमार द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह बघेल एवं समस्त महाविद्यालय परिवार और इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है।