सीधी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्र. 839/312/रासेयो/2024/38 दिनांक 11 सितंबर 2024 “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अनुपालन में स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय सीधी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 19 सितंबर, गुरुवार को संस्था परिसर में वृक्षारोपण व स्वच्छता निमित्त श्रमदान कर किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह ने चर्चा के दौरान छात्रों को स्वच्छता की महत्ता को समझाते हुए इसे अपने स्वभाव में ढालने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों सहित विभिन्न कक्षाओं से 108 छात्र मौजूद रहे। अभियान अंतर्गत 20 सितम्बर को निबन्ध लेखन प्रतियोगिता(विषय: स्वच्छता ही सेवा) का आयोजन संस्था के कक्ष क्र. 22 में किया गया। विधा प्रभारी धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से 16 छात्रों द्वारा सहभागिता करने की पुष्टि की।
इसी क्रम में 24 सितम्बर को कोलाज प्रतियोगिता (विषय: स्वच्छता का सामाजिक परिदृश्य) का आयोजन संस्था के कक्ष क्र. 22 में किया गया। विधा प्रभारी नीतू सिंह ने इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से 9 छात्रों द्वारा सहभागिता करने की पुष्टि की। अभियान अंतर्गत क्रमशः 25 सितम्बर (बुधवार) को परिचर्चा (विषय: स्वच्छ भारत अभियान की सफलता) का आयोजन संस्था के कक्ष क्र. 28 में किया गया। विधा प्रभारी राजेश गुप्ता ने इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से 6 छात्रों द्वारा सहभागिता करने की पुष्टि की।
Read More : गणेश स्कूल के तीन विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन
अभियान अन्तर्गत 26 सितम्बर को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से चलकर फूलमती मंदिर होते हुए, पटेल पुल, पुराना बस स्टैण्ड, गोपालदास मंदिर होकर वापस महाविद्यालय परिसर पहुंची। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निशार अहमद ने इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से 163 छात्रों द्वारा सहभागिता करने की पुष्टि की। 30 सितम्बर को अंतिम विधा के रूप में छात्रों ने कविता पाठ कर स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार द्विवेदी ने इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से 7 छात्रों द्वारा सहभागिता करने की पुष्टि की।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने युवाओं को ऐसे कारक्रम का सहभागी बनने एवं निरंतरता के साथ स्वच्छता को स्वभाव में लाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन मंगलेश्वर गुप्ता एवं विनय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की सफलता तय करने में डॉ सुनीता सक्सेना, प्रीति पाण्डेय, जय नारायण विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र द्विवेदी, हंसराज सिंह, नरेंद्र मिश्रा का विशेष योगदान रहा।