सीधी। मप्र उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कमला स्मृति महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विविध स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गई। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों तक स्वच्छता को जीवनशैली में अपनाने के सन्देश के साथ जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

विगत दिवसों में क्रमशः 17 सितम्बर को रामायण प्रसाद भट्ट द्वारा “स्वच्छता एक जीवनशैली” विषयक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें 12 छात्रों ने रूचिपूर्वक सहभागिता दी। 18 सितम्बर को सुरेश प्रसाद पनिका द्वारा 60 छात्रों सहित स्वच्छता के संदेश और संकल्प सहित महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर कचरे का निस्तारण कराया गया। साथ ही सुषमा देवी तिवारी द्वारा 30 छात्रों सहित पौधारोपित कर “वृक्ष हैं तो जीवन है” का संदेश दिया गया।

इसी क्रम में 19 सितम्बर को पन्नेलाल गोस्वामी द्वारा ऑनलाइन क्विज गूगल फॉर्म के माध्यम से निष्पादित कराई गई, जिसमें महाविद्यालय के 35 छात्रों ने रूचिपूर्वक सहभागिता दी। कार्यक्रम संचालक नीतू सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी कार्यक्रमों में जागरूकता रैली, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यशाला, सामूहिक चर्चा एवं पोस्टर निर्माण विशेष होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मंगलेश्वर गुप्ता सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्रों की उपस्थिति विशेष रही।