सीधी। हाल ही में एसजीएफआई द्वारा संपन्न हुए संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग में बाजी मारते हुए नगर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के चार खिलाडियों का बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर चयन हुआ है। संभाग बास्केटबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद स्कूल के चार खिलाड़ियों सार्थक तिवारी, आयुष जयसवाल, शिफा खान एवं स्वाति द्विवेदी का राज्य स्तरीय बास्केटबाल टीम में चयन हुआ। अब ये खिलाड़ी 19 से 23 नवम्बर को जिला मन्दसौर में आयोजित हो रही स्टेट लेवल प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।
ये भी पढ़े : किड्स गणेश के बच्चों ने लिया पिकनिक का आनंद
सोमवार को खिलाड़ियों को रवाना करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना करते हुए बधाई दी और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, यह उपलब्धि विद्यालय के छात्रों के परिश्रम, समर्पण और अनुशासन का उत्कृष्ट परिणाम है। इस सफलता में खेल प्रशिक्षक और विद्यालय परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को न केवल खेल में, बल्कि संस्कार और टीम भावना में भी आगे बढ़ाया।
ये भी पढ़े : बाल दिवस पर गणेश स्कूल के नन्हे छात्रों ने सोन घड़ियाल अभयारण्य का किया शैक्षणिक भ्रमण
इस मौके पर स्कूल की एच.एम. माएमा सिमन्स, खेल प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, अंकुर मिश्र, विश्वास पाण्डेय व प्रियंका सिंह एवं समस्त स्टॉफ ने चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए राज्य स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।
