सीधी। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के पहली और दूसरी कक्षा के 70 छात्र-छात्राओं को जिले के ग्राम जोगदहा, अमिलिया स्थित सोन घड़ियाल अभयारण्य की सैर करवाई गई। बच्चे जंगल की प्राकृतिक आभा देख रोमांचित हो उठे।
वन विभाग द्वारा उपलब्ध दूरबीन से सभी छात्रों को मगरमच्छ व घड़ियाल का दीदार कराया गया। वन विभाग की टीम ने बच्चों को ईको टूरिज्म के महत्व, जैव विविधता, और वन्यजीव संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों ने केक काटकर इस दिन की खुशियां साझा किए।
मौजूद एसडीओ प्रमोद सिंह ने भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जंगली जीवों के दैनिक रख-रखाव, आहार प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य परीक्षण और उनके प्राकृतिक व्यवहार के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता विकसित करते हैं। इससे वे भविष्य में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक योगदान दे सकें।
शैक्षिक दौरा टीम में अंकुर मिश्र, सुजीत दीक्षित, अविनाश कुशवाहा, भारती सिंह, मनीष पाठक, प्रियंका सिंह, श्रृष्टि पाण्डेय एवं मीना सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी, रेंजर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
