सीधी। शालेय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय बॉक्सिंग और वॉलीबॉल प्रतियोगिता विगत दिनों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 के परिसर में संपन्न हुई। जिसमें स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के वॉलीबॉल सब जूनियर, बालक वर्ग अंडर-14 में तीन छात्र सौरभ टाडिया, ध्रुव द्विवेदी एवं अजीत वैश्य, साथ ही बॉक्सिंग सब जूनियर अंडर-14 में हिमांशु द्विवेदी एवं गणेश स्कूल अमहा के एक छात्र आदित्य सिंह ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर संभाग के लिए चयनित हुए।
READ MORE : किड्स गणेश के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर मनाई जन्माष्टमी पर्व: गणेश स्कूल के 5 खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा में चयनरविवार को विद्यार्थियों के दल को स्कूल प्राचार्य ने पड़रा स्थित कैंपस से अपने कोच के साथ सतना के लिए रवाना किए। ज्ञात हो कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता दो दिनों 25-26 अगस्त तक चलेगी। प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार त्तिवारी व एच.एम. माएमा सिमन्स ने खिलाड़ियों के चयन होने पर खुशी जताई एवं उनका हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, विश्वास पाण्डेय, प्रियंका सिंह एवं अंकुर मिश्र समेत समस्त स्टॉफ ने छात्रों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।