चितेरा ने स्वामी विवेकानंद का चित्र उकेरकर दी श्रद्धांजलि
सीधी। राष्ट्रीय युवा दिवस, देश के उन युवाओं को समर्पित है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आवासीय छात्र-छात्राओं को वाटर कलर लाइव डेमोंस्ट्रेशन में आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने अपने तूलिका के माध्यम से महान युग प्रवर्तक चिंतक, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की कैनवस पर पोट्रेट चित्र उकेर कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आर्टिस्ट राजकपूर चितेरा ने आवासीय बाल कलाकारो के सीखने हेतु वाटर कलर पेंटिंग लाइव डेमो दिया। साथ ही वाटर कलर से जुड़ी विभिन्न जानकारी देते हुए पोट्रेट चित्रकला की बारीकियां समझाईं। इस मौके पर चितेरा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा हर युवा के दिल में बसे रहेंगे, उनका व्यक्तित्व आने वाली अनेक पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। इस मौके पर हॉस्टल वार्डन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।