नव वर्ष 2025 : नए साल का स्वागत करने के लिए हर किसी के अंदर एक अलग ही उत्साह दिख रहा है। वहीं इसी बीच नए साल की पूर्व संध्या पर स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के आवासीय बच्चों ने अनोखे अंदाज में वर्ष 2025 का स्वागत किया। जोश से लबरेज बच्चों के हाथ में 2025 का साइन था।
इस मौके पर चित्रकार राजकपूर चितेरा ने कहा, यह मौका सिर्फ एक तारीख बदलने का नहीं, बल्कि अपने जीवन को नए उत्साह, ऊर्जा और उमंग के साथ आगे बढ़ाने का है। आइए, हम सभी मिलकर इस नए साल का स्वागत करें, अपने दिलों में नई उम्मीदों और अच्छे समय के लिए जगह बनाएं। हम इस साल को साथ मिलकर सफलता, खुशियाँ और समृद्धि से भर दें।