
सीधी। स्थानीय किड्स गणेश प्ले स्कूल, पड़रा में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया। छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण, सुदामा, वासुदेव-देवकी आदि बनकर आए और राधा-कृष्ण के भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भगवान कृष्ण के जीवन और उनके आदर्शों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी द्वारा भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। डॉ. तिवारी ने कहा, ये गतिविधियाँ न केवल बच्चों की उत्सुकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनके सामाजिक, सांस्कृतिक ज्ञान, भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं।

किड्स गणेश इंचार्ज कोमल बाधवानी ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की महत्वता से अवगत करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव, साधना शर्मा, गगन सिंह, नाजिया बानो और प्रवीणा चौरसिया का विशेष योगदान रहा।

