कमला कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां संविधान दिवस

Rajkapoor Chitera
2 Min Read

सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा में 26 नवंबर को 75वां संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशित पत्र के परिपालन में महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर निर्माण, भाषण एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दी।

गणेश स्कूल के छात्र ध्रुव ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक: कमला कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां संविधान दिवस
Constitution Day

कार्यक्रम में अतिथि व्याख्यान हेतु सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पूजा गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि एवं जागृति पाण्डेय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत वक्तव्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान ने संविधान को देश का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ की संज्ञा देते हुए, इसे देश का आधार कहा एवं छात्रों से अपील करते हुए इसे जानने एवं प्रदत्त मौलिक अधिकारों को जानने पर जोर दिया। व्याख्यान के दौरान संविधान के अस्तित्व में आने से लेकर, इसकी महत्ता एवं शक्तियों पर विशेष चर्चा हुई।

गणेश स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित: कमला कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां संविधान दिवस

मुख्य अतिथि ने संविधान को सर्वोपरि बताते हुए इसके प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। वक्तव्य के दौरान सहा. प्राध्यापक नरेन्द्र मिश्रा ने संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी, संविधान के अस्तित्व में आने से पहले की स्थिति एवं संबंधी कार्यों पर बात रखी। कार्यक्रम के अंतिम वक्तव्य के दौरान संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सहा. प्राध्यापक डॉ. सुनीता सक्सेना ने अतिथियों सहित सभागार में उपस्थित समस्त जनों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन संविधान उद्देश्यिका का वाचन कर किया गया।

कार्यक्रम संचालन सहा. प्राध्यापक सुषमा देवी तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन सहा. प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की उपस्थिति सराहनीय रही।

गणेश विद्यालय अमहा में केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा हजारपति के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित: कमला कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां संविधान दिवस

75वां संविधान दिवस

Share This Article
Leave a review