शिक्षक भविष्य निर्माण की नींव हैं : महेश

सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नृत्य, गीत, कविताएँ, नाटक व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस समारोह में मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के चेयरमैन महेश प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा तथा अध्यक्षता कर रही प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्रीशर्मा ने अपने संबोधन में कहा, शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। शिक्षक भविष्य निर्माण की नींव होते हैं। उनके बिना समाज अधूरा है। आज हमारे बच्चे जिस मुकाम तक पहुंच रहे हैं, उसमें शिक्षकों का सबसे अहम योगदान है। मैं उन सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं, जो निःस्वार्थ भाव से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में लगे हैं।

असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे अपनी पूरी टीम, विशेषकर शिक्षकों पर गर्व है। उनकी निष्ठा और परिश्रम के कारण ही विद्यालय ने कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने शिक्षकों को उनके समर्पण और प्रयासों के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया, जिसमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने उपस्थित अतिथियों व गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। साथ ही उन्होंने भावपूर्ण काव्य पाठ किया। अंत में मुख्य अतिथि एवं सभी टीचर्स ने केक काटकर शिक्षक दिवस के समारोह का समापन किया। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read More : गणेश स्कूल चुरहट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस: गणेश स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस