सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के छात्र अथर्व वेद तिवारी का चयन जिला छतरपुर में 12 से 17 नवम्बर के मध्य आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया है। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि समस्त अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी यह गौरवपूर्ण पल है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि पर चयनित छात्र को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता विद्यालय के समर्पित शिक्षकों, छात्रों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इस अवसर पर एच.एम माएमा सिमन्स, खेल प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय, प्रियंका सिंह व अंकुर मिश्र सहित पूरे विद्यालय परिवार ने अथर्व की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


