सफाई के प्रति जागरुकता व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामुदायिक जिम्मेदारी है : डीईओ
सीधी। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एवं ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर शनिवार को स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन व देखरेख में जागरूकता रैली निकाली। डीईओ डॉ. प्रेमलाल मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सफाई के प्रति जागरुकता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामुदायिक जिम्मेदारी है। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से जिला अस्पताल चौक होते हुए गाँधी चौक से वापस छत्रशाल स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। रैली कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई।
Read More : गणेश स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर, हॉस्पिटल चौक एवं गाँधी चौक सहित कई अन्य स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने गाँधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। डॉ. तिवारी ने बच्चों से कहा कि हम सभी को अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल कर लेना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने जगह-जगह लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” और “बापू का है यह संदेश, स्वच्छ रहे हमारा देश” जैसे नारे लगाकर व पोस्टर के माध्यम से आम नागरिकों से अपील किया कि वे अपने घरों, बाजारों और सड़कों के आसपास सफाई बनाए रखें एवं सड़कों पर कचरा नहीं फैंकने का आग्रह किया।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा एवं गणेश स्कूल पड़रा के 40 छात्र-छात्राओं का संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
आयोजित कार्यक्रम में 3 एमपी बटालियन एनसीसी, रीवा व स्कूल के सीटीओ विश्वास पाण्डेय के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेटों ने रैली व सफाई अभियान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सीधी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर संजय सिंह चौहान, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, अशोक साकेत, तरुणनाथ मिश्र, सुभाष कुमार शुक्ल, रविराज सिंह, बालेश्वर शुक्ल, राजेश नवैत, दीपिका शुक्ला, भानवी सिंह, स्वेता तिवारी, नागेन्द्र तिवारी एवं माखनलाल मिश्र मौजूद रहे।
Read More : बड़ा हादसा : भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर के सामने दीवार गिरी, 2 लोगों की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल