Bhadohi News : राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में कन्नौज ने आगरा, मथुरा ने जौनपुर को रौंदा

प्रभुनाथ शुक्ल
3 Min Read

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन दिग्गज टीमों के प्रति मुकाबला

भदोही, 29 जनवरी। तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन बुधवार को दो मैच खेले गए । पहले मैच में कन्नौज ने आगरा को व दूसरे मैच के मथुरा की टीम ने जौनपुर को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई कन्नौज की टीम ने निर्धारित 18 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए ।जिसमें सबसे ज्यादा कैप्टन मानिक मौर्य ने 32 रन बनाये,आनंद ने 29 व आदित्य ने 15 रनों का योगदान किया। आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज उमेश कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। राम मिश्रा और आदित्य पांडेय को दो दो विकेट की सफलता मिली।

Read More : Bhadohi News : 02 फरवरी को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बच्चों का मुक्त ईलाज

जवाब में खेलने आगरा की टीम 18 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बना पाई। जिसमें सबसे ज्यादा सावन कुमार ने 30 रन बनाए ,आदी यदुवंशी ने 27 व आदित्य पांडेय ने 11 रनों का योगदान किया।कन्नौज के गेंदबाज उदय प्रताप सिंह ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके,अभय द्विवेदी व आनन्द को एक एक विकेट मिला।इस प्रकार कन्नौज ने आगरा को चौदह रनों से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।दूसरे मैच में मथुरा ने जौनपुर को 48 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

गुरुवार को प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मथुरा और कन्नौज के बीच व दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आजाद स्पोर्ट्स क्लब व कानपुर के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। चौके, छक्के व विकेट पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के मुख्य अतिथि रहे सुरियावां के खण्ड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह,राजमणि पांडेय,विजय शंकर राय, राजकुमार सरोज,दिनेश ,जेपी सिंह ,रमाकांत मिश्रा,मनोज मौर्य,मनोज मौर्या, दिनेश यादव,राहुल,परमेन्द्र गौतम शिवधनी यादव, श्याम यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

Read More : महाकुंभ में भगदड़ : 17 से ज्यादा मौत की आशंका

Share This Article
मैं प्रभुनाथ शुक्ला, उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से हूँ। जिसकी पहचान दुनिया में खूबसूरत बेल-बूटेदार कालीन के निर्माण से है। मैं स्वतंत्र पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। समसामयिक विषयों पर लेखन करता हूं। हिंदुस्तान, जनसंदेश टाइम्स, स्वतंत्र भारत अख़बार का मैं काम कर चुका हूं। इस समय मैं देश की बहुभाषी समाचार एजेंसी हिंदुस्तान समाचार का में कार्यरत हूँ। देश के सम्मानित समाचार पत्रों में मेरे आलेख नियमित प्रकाशित होते रहते हैं जनसत्ता,हरिभूमि,दैनिक जागरण, स्वदेश पीपल समाचार ,सुबह सबेरे, दैनिक सबेरा, पंजाब केसरी, दबंग दुनिया समेत अनेक सम्मानित समाचार पत्र और पत्रिकाओं के साथ बेवपोर्टल शामिल हैं। मैं विशेष रूप से राजनीति, महिला, पर्यावरण, सामाजिक मसले बच्चों की कहानियां, बाल कविताएं, कविताएं, व्यंग्य, कटाक्ष और दूसरी विधाओं में लेखन करता हूं। वर्तमान समय में मैं हिंदुस्तान समाचार एजेंसी में कार्यरत हूं। पत्रकारिता में मेरा 20 वर्षों कैरियर है। साहित्य, किताबों को पढ़ना और अच्छे लोगों से संबंध बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। सोशलमीडिया के सभी प्लेटफार्म पर मैं उपलब्ध हूँ। मैं सिर्फ अपने कर्म पर विश्वास करता हूं और दुनिया को नियंत्रित करने वाली अदृश्य शक्ति जिसे मैं ईश्वर कहता हूं उस पर विश्वास करता हूं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *