राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन दिग्गज टीमों के प्रति मुकाबला
भदोही, 29 जनवरी। तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन बुधवार को दो मैच खेले गए । पहले मैच में कन्नौज ने आगरा को व दूसरे मैच के मथुरा की टीम ने जौनपुर को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई कन्नौज की टीम ने निर्धारित 18 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए ।जिसमें सबसे ज्यादा कैप्टन मानिक मौर्य ने 32 रन बनाये,आनंद ने 29 व आदित्य ने 15 रनों का योगदान किया। आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज उमेश कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। राम मिश्रा और आदित्य पांडेय को दो दो विकेट की सफलता मिली।
Read More : Bhadohi News : 02 फरवरी को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बच्चों का मुक्त ईलाज
जवाब में खेलने आगरा की टीम 18 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बना पाई। जिसमें सबसे ज्यादा सावन कुमार ने 30 रन बनाए ,आदी यदुवंशी ने 27 व आदित्य पांडेय ने 11 रनों का योगदान किया।कन्नौज के गेंदबाज उदय प्रताप सिंह ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके,अभय द्विवेदी व आनन्द को एक एक विकेट मिला।इस प्रकार कन्नौज ने आगरा को चौदह रनों से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।दूसरे मैच में मथुरा ने जौनपुर को 48 रनों से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
गुरुवार को प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मथुरा और कन्नौज के बीच व दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आजाद स्पोर्ट्स क्लब व कानपुर के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। चौके, छक्के व विकेट पर दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के मुख्य अतिथि रहे सुरियावां के खण्ड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह,राजमणि पांडेय,विजय शंकर राय, राजकुमार सरोज,दिनेश ,जेपी सिंह ,रमाकांत मिश्रा,मनोज मौर्य,मनोज मौर्या, दिनेश यादव,राहुल,परमेन्द्र गौतम शिवधनी यादव, श्याम यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।