दीपिका मिस व अंकुश बना मिस्टर फेयरवेल
सीधी। अमहा स्थित श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह (फेयरवेल) का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के चेयरमैन एम.पी. शर्मा, निदेशक नीरज शर्मा, सहायक निदेशक अरुण ओझा व प्राचार्य जे.एन मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने अनेक सामूहिक, युगल एवं मनोरंजक नृत्य, संगीत द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी ही साथ ही साथ स्कूल में बिताए हुए पलों और अनुभवों को भी साझा किया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य जे.एन मिश्र ने की।
प्राचार्य जे.एन मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी।
Read More : Farewell Party : गणेश स्कूल में मनाई फेयरवेल पार्टी, जमकर झूमे छात्र
विद्यालय के चेयरमैन एम.पी. शर्मा ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बनाए रखने एवं जीवन में सकारात्मक सोच रखने और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित रहने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद छात्रों के जीवन में नया अध्याय जुड़ता है। बिना मानसिक दबाव लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहना होगा।
Read More : Cyber crime awareness : कमला कॉलेज में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विद्यालय प्रबंधन व निर्णायक मंडल ने विभिन्न विधाओं व आयामों के आधार पर मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया। इस दौरान अंकुश तिवारी (12वीं बायोलॉजी) मिस्टर फेयरवेल चुने गए जबकि दीपिका गुप्ता (12वीं कॉमर्स) मिस फेयरवेल चुनी गई। मंच संचालन शिक्षक सतीश तिवारी साथ में छात्रा वैशाली सिंह और रिया गुप्ता ने की।
अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा सहित नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एस भट्ट, ए.के नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, विनायक पाण्डेय, प्रधानाध्यापक पुष्पराज मिश्र, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व स्टॉफ उपस्थित रहें।