सीधी। नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा के पांच खिलाड़ियों का चयन एसजीएफआई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर स्थान बनाया है। जुडो, बॉक्सिंग सतना एवं कुराश सिंगरौली जिले में आयोजित संभागीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
Read More : गणेश स्कूल में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन, बैज देकर पदों की दिलाई गई शपथ: गणेश विद्यालय अमहा के पांच खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयनचयनित खिलाड़ियों में बॉक्सिंग अंडर-14 में आदित्य सिंह, जूडो अंडर-17 में धैर्य सिंह, सुशांत सिंह, कुराश अंडर-17 में अंश सिंह एवं ध्रुव सिंह का नाम शामिल है। विद्यालय के पीटीआई कोच माखनलाल मिश्र के नेतृत्व में उक्त खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों व निर्णायकों की सराहना प्राप्त की।
Read More :गणेश स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, याद किये गये हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद: गणेश विद्यालय अमहा के पांच खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयनविद्यालय के प्राचार्य जे.एन मिश्र ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि आने वाले समय में अन्य छात्र खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी। इस अवसर पर प्रकाश श्रीवास्तव, ए.के. नवैत, ए.एस. भट्ट, विनायक पाण्डेय, सतीश तिवारी, सौरभ द्विवेदी, पुष्पराज मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, रामचरण मिश्र, जागृति मिश्रा एवं नीलम मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर उन्हे बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Read More :भव्य समारोह के बीच किड्स गणेश के नवीन अत्याधुनिक भवन का हुआ उद्घाटन: गणेश विद्यालय अमहा के पांच खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन