सीधी न्यूज | राजकपूर चितेरा
श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में सोमवार को 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा और उत्साह को बढ़ा दिया।
- ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से गूंजा विद्यालय परिसर
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने दिखाई कला और देशभक्ति
- गणतंत्र दिवस का संदेश: कर्तव्य और जिम्मेदारी
- अतिथियों ने संविधान और राष्ट्रनिर्माण पर डाला प्रकाश
- शिक्षकों के निर्देशन में सफल रहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
- धन्यवाद ज्ञापन और मिठाई वितरण के साथ समापन
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से गूंजा विद्यालय परिसर
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। प्रारंभ में माँ सरस्वती एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने दिखाई कला और देशभक्ति
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, लघु नाटिका, काव्यपाठ, प्रेरणादायक भाषण, सामूहिक नृत्य और समूह गायन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संविधान की महत्ता, वीर शहीदों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति नागरिक कर्तव्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इन प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने का अवसर है।
गणतंत्र दिवस का संदेश: कर्तव्य और जिम्मेदारी
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने विचारों के माध्यम से यह संदेश दिया कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान के मूल्यों को समझने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेने का अवसर है।
अतिथियों ने संविधान और राष्ट्रनिर्माण पर डाला प्रकाश
मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन एम.पी. शर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देशभक्तों और महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक नीरज शर्मा ने भारतीय संविधान की विशेषताओं और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को जागरूक, अनुशासित और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की प्रेरणा दी।
शिक्षकों के निर्देशन में सफल रहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता में संगीत शिक्षक अवतार कृष्ण, नृत्य शिक्षिका अंकिता सेन एवं नाटक मंचन में डी.के. खरे का विशेष योगदान रहा, जिनके कुशल निर्देशन में प्रस्तुतियाँ अत्यंत प्रभावशाली रहीं।
धन्यवाद ज्ञापन और मिठाई वितरण के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की एच.एम. माएमा सिमन्स द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह का सशक्त संचालन शिक्षिका अन्वेषा डे के निर्देशन में छात्रा आरत्रिका डे एवं अमन सिंह ने किया। अंत में छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर किड्स गणेश इंचार्ज कोमल बाधवानी, संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, तरुणनाथ मिश्र, अशोक कुमार साकेत, अभय पाण्डेय, रविराज सिंह परिहार, राजेश नवैत, आशीष शुक्ल, नागेन्द्र तिवारी, विकास द्विवेदी, बृजेश कुमार त्रिपाठी, शिवार्चन द्विवेदी एवं विश्वास पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
