सीधी। NEET UG Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। जिला मुख्यालय के सुभाष नगर निवासी एवं श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ष 2023-24 के उत्तीर्ण होनहार छात्र अर्पण पाण्डेय ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अर्पण को एनटीए नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 548 अंक प्राप्त हुए हैं और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 13271 हासिल की है। उन्होंने यह सफलता किसी बड़े शहर में कोचिंग लिए बिना, घर पर रहकर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से हासिल की है।
READ MORE : UP PGT Exam Postpones : UPSESSB ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर परीक्षा फिर स्थगित की, नई तिथियां जल्द; यहां देखें आधिकारिक नोटिस: NEET UG Result 2025 : गणेश स्कूल के छात्र अर्पण पाण्डेय का नीट परीक्षा में हुआ चयनउनके इस असाधारण प्रदर्शन से परिवार सहित पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। अर्पण की सफलता उन तमाम छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। परिवारजनों ने बताया कि अर्पण शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है और उसने कठिन परिश्रम व अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है।
अर्पण ने अपनी सफलता का श्रेय श्रेय अपने दादी, दादाजी स्व.राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय मध्यांचल ग्रामीण बैंक में एरिया मैनेजर, पिता आकाश राज पाण्डेय जिला प्रवक्ता कॉग्रेंस पार्टी, समाजसेवी एवं माता शिक्षिका आरती पाण्डेय एवं बुआ आस्था दीपक तिवारी, सुषमा संजीव मिश्रा सहित शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है। कहा कि यदि लगन और आत्मविश्वास हो तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। वह भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। सीधी जैसे छोटे जिले से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक लाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी। गणेश विद्यालय परिवार ने अर्पण को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।