सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद ध्वज को सलामी देते हुए सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। इस उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग नृत्य, प्रेरक नाटक और भावपूर्ण देशभक्ति गीत शामिल थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन महेश प्रसाद शर्मा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम. माएमा सिमन्स और किड्स गणेश इंचार्ज कोमल वाधवानी द्वारा माँ सरस्वती व गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण से हुई। चेयरमैन श्रीशर्मा ने अमर शहीदों को याद करते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करने तथा देश सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।
विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक ‘माखन चोर’ नृत्य, कालिया नाग का प्रभावशाली नृत्य, कृष्ण जन्माष्टमी का मंचन, भावपूर्ण देशभक्ति सामूहिक गायन और जीवंत नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसने सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने अपने प्रेरणा स्रोत भाषण में कहा कि असली स्वतंत्रता का अर्थ यह है कि सभी अपना-अपना कार्य कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदारी के साथ करें और देश की सेवा के लिए समर्पित भाव से रहें। हमारे सामने अनेकों चुनौतियां आएंगी, उन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए तत्पर रहें। अपना हौसला बुलंद रखें। उनके द्वारा विद्यालय के विकास में सभी के सहयोग की प्रशंसा की गई।
समारोह का समापन एच.एम. माएमा सिमन्स के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह स्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यार्थियों और उपस्थित जनों के हृदय में देशभक्ति की लौ को और प्रज्वलित कर गया। इस सुअवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस एनसीसी परेड में मिला दूसरा स्थान
स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड 2025 प्रतियोगिता में गणेश स्कूल, पड़रा के एनसीसी कैडेट्स ने गर्व से दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के जूनियर एनसीसी विंग को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर संस्था निदेशक नीरज शर्मा ने छात्रों को बधाई दी। कैडेट्स के प्रदर्शन पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने खुशी व्यक्त की है। यह उल्लेखनीय प्रदर्शन एनसीसी थर्ड आफिसर विश्वास पाण्डेय के मार्गदर्शन में महीनों के कठोर प्रशिक्षण, समर्पण और अटूट टीम भावना का परिणाम था।