गुरू के बिना सफलता कहा : डॉ. तिवारी
सीधी। स्थानीय किड्स गणेश प्ले स्कूल एवं श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में गुरूवार को गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही उत्साह व भक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा माँ शारदे की पूजा-अर्चना की गई। इसके आलावा, छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा तथा भाषण, नृत्य, संगीत, सुविचार एवं श्लोक आदि की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने समस्त गुरुजनों को तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के लिए फूलों के गुलदस्ते, पोस्टर, कार्ड व पेन आदि देकर आशीर्वाद लिया।
गणेश स्कूल में हुई एनसीसी कैडेट्स की भर्ती, 30 छात्र चयनित: किड्स गणेश में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने आशीर्वाद देते हुए विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्रों को गुरू शिष्य परंपरा को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता, शिक्षक और मार्गदर्शक सभी गुरु के समान हैं। वे जीवन में सही राह दिखाते हैं और सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं। गुरू के बिना जीवन में आगे बढऩे की कल्पना भी नहीं हो सकती।
व्यंग्य : आम चूसने की ख़ास कला: किड्स गणेश में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव में मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव
डॉ. तिवारी ने कहा कि जीवन में हमें अपने माता-पिता और गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनके बताए हुए रास्ते पर बढ़ कर अपनी मंजिल को हासिल करना चाहिए। तो वही किड्स गणेश की इंचार्ज कोमल बाधवानी ने छोटे बच्चों को गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि हमें हमेशा अपने जीवन में अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर छोटे बच्चों को एकलव्य की कहानी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर गुरु के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
