12वीं में विधि केसरी जिले में रही अव्वल
सीधी। मंगलवार को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। घोषित परिणाम में एक बार फिर से शहर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनके मेहनत के पीछे शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग एवं बच्चों की कड़ी मेहनत से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए गणेश स्कूल का नाम पूरे जिले में रौशन किया।

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, कक्षा 12वीं में होनहार छात्रा विधि केसरी ने आर्ट्स ग्रुप में 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। तो वही आर्ट्स ग्रुप में श्रुति मिश्रा ने 97.8 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में अव्वल रही। नैंसी कुहार 95 फीसदी (आर्ट्स ग्रुप), शिवा सिंह पटेल 94.2 फीसदी (आर्ट्स ग्रुप), लक्ष्य कामदार 93.8 फीसदी (कामर्स ग्रुप), अभिजीत सिंह 93.4 फीसदी (मैथ्स ग्रुप), प्रगति गुप्ता 93.2 फीसदी (कामर्स ग्रुप), प्रभात कुमार पाण्डेय 91.2 फीसदी (आर्ट्स ग्रुप), वैभव पाण्डेय 90.4 फीसदी (आर्ट्स ग्रुप) अंक हासिल किए। वही, कक्षा 10वीं में आयुष निगम 93.8 फीसदी अंक अर्जित कर विद्यालय में अव्वल रहे। जेनिथ केसरी 91 फीसदी, देवांशी पटेल 90 फीसदी अंको के साथ विद्यालय में क्रमशः स्थान प्राप्त किए।
READ MORE : गणेश स्कूल के समर कैंप में हर्षोल्लास से मना मदर्स डे
छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के संचालक व डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन, अभिभावकों के योगदान तथा विद्यालय के दृढ अनुशासन एवं सुनियोजित शिक्षा प्रणाली को देते हुए हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय परिवार बच्चों में विषय ज्ञान के अतिरिक्त व्यव्हार में नैतिक मूल्यों का समावेष करने के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है। विद्यालय के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का वचन दिया।
READ MORE : बोर्ड परीक्षा में गणेश विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, रहा दबदबा
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कहा कि उत्कृष्ट अंकों, मेहनत और लगन के दम पर हमारे छात्रों ने न केवल शानदार परिणाम हासिल किए, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान एवं धर्मेन्द्र मिश्र, अर्चना मिश्रा, राकेश कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार साकेत, तरुणनाथ मिश्र, राजेश कुमार नवैत, रविराज सिंह परिहार, आशीष कुमार शुक्ल, बालेश्वर शुक्ल, अन्वेषा डे, अभय कुमार पाण्डेय, ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी, दीपिका शुक्ला, भानवी सिंह, शुभाष शुक्ल, सुदीपा सिंह, नागेन्द्र तिवारी, विकाश द्विवेदी, सूरज शुक्ल एवं विश्वाश पाण्डेय आदि ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।